इस आइडिया के दम पर सांभवी ने एक साल में खड़ी की 20 करोड़ की कंपनी

कामयाबी की राह में ये थी बड़ी चुनौती: इस काम में सबसे बड़ी चुनौती दुकानदारों को जोड़ने की थी. उन्हें समझाना कठिन था कि उन्हें कैसे फायदा होगा. सांभवी सिन्हा के मुताबिक उनकी टीम ने समझाया कि ऑनलाइन के दौर में आपकी दुकान पर लोगों का आना कम हुआ है. ऐसे में कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर आपके पास ग्राहक भेजेगी. इस काम के लिए कंपनी दुकानदार से कमीशन लेगी. कुछ लोगों को यह बात समझ में आ गई. थोड़े समय में ही उनके साथ दिल्ली-एनसीआर के 700 दुकानदार जुड़ गए. इस मॉडल में उपभोक्ताओं के लिए बड़ा फायदा ये है कि ठगी की आशंका नहीं होती. सांभवी की कंपनी इस समय इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, बाइक, स्कूटर, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर में डीलिंग करती है.