कुली का बेटा यूं बना 100 करोड़ की कंपनी का मालिक

कुछ सालों तक नौकरी करने के बाद मुस्तफा ने आंत्रप्रेन्योर बनने की ठानी, ताकि गांवों से आने वाले कमजोर ब्रैकग्राउंड के लोगों को वे रोजगार उपलब्ध करा सकें. उन्होंने इसके लिए बिजनेस भी वैसा ही चुना. आज मुस्तफा की कंपनी आईडी फ्रेश के इडली और डोसा बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, मेंगलुरु और यहां तक कि दुबई के घरों में भी पहुंच रहे हैं.