जानें लो ब्लड प्रेशर के लक्षण और इलाज

low blood pressure symptoms and cure
अगर आपकी हार्ट बीट बहुत तेज चल रही हो और त्वचा पर पीलापन छा रहा हो और बॉडी ठंडी पड़ने लगे तो यह हालत बेहद खराब और जानलेवा साबित हो सकते हैं.
लो ब्लड प्रेशर के लक्षण:
लो ब्लड प्रेशर के सामान्य लक्षण हैं रोगी को मिचली आना, चक्कर महसूस होना और नजर का धुंधलापन. अगर आप चीजों को लेकर बहुत ज्यादा टेंशन लेते हैं तो आपको लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है.
अगर आपकी हार्ट बीट बहुत तेज चल रही हो और त्वचा पर पीलापन छा रहा हो और बॉडी ठंडी पड़ने लगे तो यह हालत बेहद खराब और जानलेवा साबित हो सकते हैं. इसलिए समय रहते इस परेशानी को समझ कर बेहतर है कि डॉक्टर से परामर्श कर उचित इलाज कराया जाए.
घरेलू नुस्खे:
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के हवाले से अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की समस्या है तो आपके शरीर में नमक की कमी हो सकती है. इसलिए डॉक्टर से परामर्श के बाद खाने में नमक थोड़ा ज्यादा लेना चाहिए. ऐसा करने से ब्लड प्रेशर नार्मल हो जाता है और साथ ही ढेर सारा पानी भी पीना चाहिए. इससे चक्कर आने की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाती है.