महिलाओं की शॉपिंग आदत से मिला बिजनेस आइडिया, 18 साल में खड़ी की 4400 करोड़ की कंपनी

महिलाओं की शॉपिंग आदत से मिला बिजनेस आइडिया, 18 साल में खड़ी की 4400 करोड़ की कंपनी
ऑरेलिया, डब्ल्यू और विशफुल जैसे हिट ब्रांड्स वाली कंपनी TCNS 18 साल पहले शुरू हुई थी. आइए जानें उसकी रोचक कहानी के बारे में…
TCNS के पीछे कौन हैं- ओकांर सिंह बताते हैं कि TCNS को उनकी पिता और उनके दादा ने शुरू किया था. इसीलिए उनकी कंपनी का नाम दादा जी के नाम पर त्रिलोकी चंद और पिता नरेंद्र सिंह पर रखा गया हैं. ओकांर सिंह के छोटे भाई अरविंद्र सिंह अपना एक्सपोर्ट का बिजनेस संभालते हैं.
घर से 50 रुपये लेकर निकला था ये शख्स, अब हैं 10 हजार करोड़ का मालिक
हिट हैं ये ब्रांड- ऑरेलिया, डब्ल्यू और विशफुल ब्रांड्स टीसीएनएस क्लोदिंग के ही हैं. इन ब्रांड्स के तहत कंपनी वुमन एथनिक और फ्यूजन वेयर बेचती है. कंपनी के पास महिलाओं के कपड़ों के कई ब्रांड हैं. कंपनी के 465 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स हैं. साथ ही, कंपनी के 1469 बड़े आउटलेट्स और 1522 मल्टीब्रांड आउटलेट्स हैं. (ये भी पढ़ें-चाय वाले की बेटी ने छोड़ दिया था स्कूल, अब मिली अमेरिका में 2 करोड़ की स्कॉलरशिप)
आईपीओ खुला- टीसीएनएस क्लोदिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. निवेशक 20 जुलाई तक इस इश्यू में पैसा लगा सकते हैं. इश्यू के लिए 714 रुपये से 716 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. इश्यू के जरिए कंपनी की 1125 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. टीसीएनएस क्लोदिंग के आईपीओ का लॉट साइज 20 शेयरों का होगा. आपको बता दें कि इस आईपीओ पर प्रभुदास लिलाधर, हेम सिक्योरिटीज की सब्सक्राइब करने की सलाह है. हालांकि चॉइस ब्रोकिंग ने इससे दूर रहने की राय दी है. (ये भी पढ़ें-ठेले पर बेचती थी चाय-समोसे, मेहनत से चमकी किस्मत तो बन गई 14 रेस्तरां की मालकिन)
सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत में टीसीएनएस क्लोदिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर, अनंद डागा ने बताया कि एंकर इन्वेस्टर्स से 337 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. साथ ही, कंपनी के तीनों ब्रांड में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. वहीं ओएफएस के बाद कंपनी में प्रोमोटरों का हिस्सा 43.7 फीसदी से घटकर 32.5 फीसदी रह जाएगा. (ये भी पढ़ें-इस आइडिया के दम पर सांभवी ने एक साल में खड़ी की 20 करोड़ की कंपनी)
First published: July 18, 2018, 1:16 PM IST