मां बाप से चंद पैसे लेकर शुरू हुई की थी ये कंपनी, अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी

अमेजन के नाम पर रखा कंपनी का नाम: उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी नदी अमेजन का नाम इसलिए चुना, क्योंकि वो दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन बुक सेलर कंपनी बनना चाहते थे. उनकी वेबसाइट ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरू हुई, लेकिन बाद में डीवीडी, सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े भी बेचने लगे.