यहां फ्लैट और प्लॉट नीलाम कर रहा है सरकारी बैंक, 40% तक सस्ते हैं दाम

प्रतीकात्मक तस्वीर
अगर थोड़ा स्मार्ट तरीका अपनाया जाए तो घर 40 फीसदी तक सस्ता मिल सकता है. इंडियन ओवरसीज़ बैंक ई-नीलामी के जरिए फ्लैट्स और प्लॉट की नीलामी कर रहा हैं.
सस्ता होम लोन चाहिए तो इन 6 बातों का जरूर रखें ख्याल
आइए जानें कुछ ऐसी ही नीलामी के बारे में…
16 लाख में खरीदें दिल्ली में घर- इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा भोगल, जंगपुरा स्थित मौजा अलीगंज में एक घर की नीलामी की जा रही है. यह एक बेसमेंट है, जिसका साइज 52.5 वर्ग गज है. इसका रिजर्व प्राइज 16.60 लाख रुपए रखा गया है. आपको कम से कम 50 हजार रुपए अधिक की बोली लगानी होगी और अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट 1.70 लाख रुपए है. अगर आप बोली में भाग लेना चाहते हैं तो आपको 26 जुलाई तक ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करनी होगी. बोली 27 जुलाई को दोपहर 11 से 1 बजे के बीच लगाई जाएगी. अगर आप बोली लगाने चाहते हैं तो आप http://iob.foreclosureindia.com पर सबमिट कर सकते हैं. (ये भी पढ़ें-सरकार को दें पड़ोसी की ये जानकारी, पाएं 1 करोड़ रुपये!)
20 लाख में फ्लैट- इंडियन ओवरसीज बैंक दिल्ली के नरेला स्थित डीडीए फ्लैट की नीलामी कर रहा है. सेक्टर बी-2 स्थित इस फ्लैट का साइज 452 वर्ग फुट है. फ्री होल्ड एलआईजी फ्लैट का रिजर्व प्राइस 19.71 लाख रुपए रखा गया है. इसकी नीलामी 27 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच होगी. बोली में शामिल होने के लिए आपको 26 जुलाई पांच बजे तक अप्लाई करना होगा. आप ई ऑक्शन के लिए http://www.iob.in/e-auctions.aspx पर अप्लाई कर सकते हैं.
First published: July 21, 2018, 7:44 AM IST