रात के 2 बजे सुनसान जगह पर कौन सुनता लड़की की चीखें?

प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलूरु से रात गए मुंबई की फ्लाइट लेने के लिए एक युवती ने ओला कैब हायर की. ओला कैब के इस ड्राइवर ने इस युवती के साथ जो कुछ किया, उससे कैब सेवाओं पर फिर सवालिया निशान लगा है. साथ ही शहरों में महिला सुरक्षा का मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है.
नेहा ने बुकिंग के डिटेल्स शेयर किए और कैब में बैठ गई. कैब चल पड़ी और इस दौरान नेहा फोन पर अपने एक करीबी दोस्त से बात कर रही थी. जैसे ही नेहा ने फोन काटा, उसे महसूस हुआ कि कैब ने गलत रास्ता पकड़ लिया है. नेहा ने अनिल से कहा कि एयरपोर्ट जाने के लिए यह रास्ता गलत है तो अनिल ने इस रास्ते को शॉर्टकट बताते हुए उत्तरी बेंगलूरु की दिशा में कैब को ले जाना जारी रखा.
कुछ ही पलों बाद जब नेहा ने फिर ऐतराज़ किया तो अनिल ने कैब को एक सुनसान जगह देखकर रोक दिया और उसकी आंखें देखकर नेहा को उसका इरादा भांपते देर नहीं लगी. नेहा ने तुरंत फोन से इमरजेंसी मैसेज या कॉल करना चाहा लेकिन अनिल ने झपट्टा मारकर उसका फोन उसके हाथों से छीन लिया. फौरन नेहा ने चीखना शुरू किया लेकिन रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर ये चीखें सुनने वाला कोई नहीं था.
नेहा के लगातार चीखने पर अनिल ने कैब के भीतर ही नेहा का गला दबाया और उसे धमकी दी कि अगर फिर आवाज़ की तो वह उसे जान से मार डालेगा. अपने से ज़्यादा ताकतवर और वहशीपन पर उतर आए अनिल से बुरी तरह डर गई नेहा. नेहा रोने लगी और उसने अनिल से कहा कि वह उसे छोड़ दे. अनिल ने फिर उसे धमकाते हुए कहा कि वह छोड़ देगा अगर नेहा ने उसकी बात मान ली तो.
अनिल ने अपना फोन निकाला और नेहा से कपड़े उतारने के लिए कहा. नेहा ने लाख मना किया लेकिन अनिल ने गुस्सा दिखाते हुए और धमकी देकर नेहा को मजबूर किया. जब नेहा ने सख़्ती से मना किया तो अनिल ने कहा कि अगर अब नेहा ने बात नहीं मानी तो वह अपने दोस्तों को यहां बुलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करवाएगा. यह धमकी देते हुए अनिल अपने फोन से कॉल करने का संकेत भी देने लगा.
नेहा ने घबराकर उसकी बात मान लेने की बात करते हुए उससे प्रॉमिस लिया कि वह कुछ नहीं करेगा. अनिल ने कहा कि वह सिर्फ देखेगा और छोड़ देगा. अनिल ने जल्दबाज़ी की और सहमी हुई नेहा ने उसकी बात आखिरकार मान ली. अनिल ने अपने फोन से निर्वस्त्र नेहा की कई तस्वीरें खींच लीं. नेहा ने मना किया लेकिन एक क्रूर हंसी हंसते हुए अनिल क्लिक करता रहा.
कई तस्वीरें खिंचने के बाद नेहा ने कपड़े पहने और फिर अनिल से मिन्नत की कि अब वह उसे छोड़ दे. नेहा को धमकाते हुए उसने नेहा का फोन नंबर भी लिया और उससे कहा कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह ये तस्वीरें सार्वजनिक करते हुए उसे बदनाम कर देगा. नेहा ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए उससे कई बार वादा किया कि वह किसी को कुछ नहीं बताएगी. फिर अनिल ने उसे चुपचाप बैठे रहने की हिदायत देते हुए फिर धमकियां दीं और नेहा को एयरपोर्ट पहुंचा दिया.
गाड़ी से उतरने पर अनिल ने नेहा को उसका फोन दे दिया. उतरते ही नेहा फौरन एयरपोर्ट की तरफ भागी तभी नेहा का फोन बजा. अनिल का फोन था. उसने कहा याद रखना किसी को बताया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. एयरपोर्ट पर फ्लाइट की तरफ जाने की औपचारिकताओं के बीच अनिल का एक बार फिर फोन आया. अपने साथ हुए इस हादसे से दहशत में आ चुकी नेहा ने फ्लाइट के सफर के दौरान हिम्मत जुटाई और मुंबई पहुंचते ही बेंगलूरु के पुलिस कमिश्नर को एक ईमेल भेजकर अपने साथ हुए इस घिनौने अपराध की पूरी कहानी बयान कर दी.
शिकायत करने वाली इस युवती की वास्तविक पहचान को गुप्त रखा गया है. उसकी शिकायत के बाद ओला कैब ड्राइवर अनिल वी को गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर है कि अनिल ने ये अश्लील तस्वीरें वॉट्सएप पर कुछ लोगों के साथ शेयर कर दी हैं. वहीं, ओला ने ईव टीज़िंग और यौन शोषण संबंधी इस घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि इस ड्राइवर को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः
खूबसूरत Actresses थीं उसका शिकार, Film Festivals थे शिकारगाह
Movie और Dinner के बाद माशूका को सुनसान Park में ले गया आशिक
150 करोड़ की लॉटरी के चक्कर में बदमाश बन गया ‘शरीफ’
परिवार मान जाएगा, इस उम्मीद पर चुपके से कर ली थी Court Marriage
नाकाम Online रिश्ते की कहानी ‘कार्तिक Calling रिचर्ड’
Gallery – झूठ से शुरू हुई दोस्ती ने छीना कामयाब HEROINE बनने का ख़्वाब
First published: June 6, 2018, 6:47 PM IST