36 घंटे के भीतर सबसे अमीर शख्स ने रचा इतिहास!

जेफ बेजोस (फाइल फोटो)
अमेजॉन डॉट कॉम इंक के संस्थापक जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है.
ये है अमेजन का सबसे बड़ा बिजनेस प्लान, इससे जुड़कर आप भी कमा सकते हैं लाखों
36 घंटे की प्राइम डे सेल ने बढ़ाई दौलत- बेजोस की नेटवर्थ में तेजी तब आई जब 36 घंटे की समर सेल, प्राइम डे की शुरुआती हुई. कंपनी का शेयर प्राइस न्यूयॉर्क में सुबह 11.10 बजे 1,825.73 डॉलर पर पहुंच गया. इसकी वजह से बेजोस की नेटवर्थ 150.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई. साल 2018 में यह आंकड़ा 56 फीसदी बढ़ गया. (ये भी पढ़ें-नौकरी छोड़ शुरू किया अपना काम, इन फैसलों से बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स)
2018 में अब तक 52 अरब डॉलर बढ़ी बेजोस की दौलत- इस साल जेफ बेजोस की नेटवर्थ 52 अरब डॉलर बढ़ी है जोकि मुकेश अंबानी की पूरी नेटवर्थ से ज्यादा है. मुकेश अंबानी हाल ही में एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. इतना ही नहीं, बेजोस की पर्सनल वेल्थ दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, वॉल्टन फैमिली की 151.5 अरब डॉलर नेटवर्थ के करीब हो गई है.
आंकड़ों में बेजोस- जून 2018 में फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, बेजोस 141.9 अरब डॉलर (9.64 लाख करोड़ रुपए) नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने रहे. गौरतलब है कि 28 अक्टूबर 2017 से ही बेजोस नंबर वन पर चल रहे हैं. बीते साल अक्टूबर में बेजोस की वेल्थ लगभग 93.8 अरब डॉलर (6.10 लाख करोड़ रुपए) थी और एक महीने बाद उन्होंने पहली बार 100 अरब डॉलर (6.5 लाख करोड़ रुपए) का आंकड़ा क्रॉस कर दिया था. वहीं, इससे पहले 27 जुलाई 2017 को अमेजन का शेयर 1050 डॉलर के पार गया था और बेजोस की वेल्थ 90 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई थी.
First published: July 17, 2018, 1:16 PM IST