50 हजार से शुरू करें CCTV कैमरे का बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

डे/नाइट कैमरा: ये खास तरह के कैमरे दिन की अच्छी लाइट में तो कलर रेकॉर्डिंग करते हैं, लेकिन रात में ब्लैक एंड व्हाइट रिकॉर्डिंग ही कर पाते हैं. इस तरह के कैमरे इंफ्रारेड कट फिल्टर वाले होते हैं, जो कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर रिकॉर्ड करते हैं. आउटडोर और इंडोर में 24 घंटे निगरानी के लिए ये कैमरे बेहतर होते हैं. यह कैमरा आपको 2,500 से 3,500 में उपलब्ध हो सकता है. बुलेट कैमरा: बुलेट कैमरा को सभी तरह की स्थितियों- जैसे धूल, मिट्टी, बारिश, ओले जैसी स्थितियों में भी यूज किया जा सकता है. बुलेट कैमरा 1400 से 2400 रुपए के बीच ख़रीदा जा सकता है.