Badhaai Ho Movie Review: पूरी फिल्म में हंसते रहेंगे, कभी सोचेंगे तो कभी तालियां पीटेंगे

फिल्म बधाई हो 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
यह फिल्म कभी बेहद मजाकिया तो कभी थोड़ी बेवकूफियों भरी लगेगी. लेकिन पूरे वक्त आपके चेहरे से हंसी गायब नहीं होगी.
- News18Hindi
- Last Updated: October 18, 2018, 1:34 PM IST
अब पता चलता है तो बड़ा बेटा नकुल (आयुष्मान खुराना) दफ्तर में अपनी गर्लफ्रेंड रिनी (सान्या मल्होत्रा) को इग्नोर करने लगता है. वह शर्मिंदगी की डर से अपने दोस्तों के साथ घूमना-फिरना बंद कर देता है. कुल मिलाकर वह समझ नहीं पाता कि इस सिचुएशन को कैसे संभाला जाए. कुछ ऐसी ही हालत दादी (सुरेखा सीकरी) की भी है. दादी इसका सारा इल्जाम बहू (नीना गुप्ता) पर लगा रही हैं. उनका मानना है कि यह सब बहू के हर वक्त टिप-टॉप रहने की आदत की वजह से हुआ है. पूरे सीन में और उथल-पुथल तब मच जाती है जब ये खबर रिश्तेदारों तक पहुंचती है.
फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा ने अपने कलाकारों को स्क्रिप्ट के साथ पूरे फेरबदल करने की इजाजत दी. इसका असर ये रहा है कि दादी ने भी बंपर कॉमेडी की. वो सीन जहां वो कहती हैं ‘सरकार की नौकरी करे है, सरकार की बात ही ना सुनी ‘हम दो हमारे दो” कमाल का है.
गजराज राव और नीना गुप्ता पूरी फिल्म में छाए रहते हैं. वहीं दादी ‘आइसिंग ऑन दि केक’ हैं. नीना गुप्ता ने किरदार को पर्दे पर कुछ इस तरह उतारा है कि उनसे नजर नहीं हटती. आयुष्मान खुराना एक बार फिर आयुष्मान खुराना के रोल में ही नजर आए हैं. इस बात का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे. उनमे आपको कोई खास या नई चीज दिखाई नहीं देगी. वह उसी लाइन पर चल रहे हैं. वह किरदार बखूबी निभा रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसा नहीं है जो कर वो सबसे अलग नजर आएं.
सान्या मल्होत्रा ने रिनी के किरदार बखूबी पेश किया है. एक अलग अंदाज में नजर आ रही सान्या को पर्दे पर देखना अच्छा लगता है. कुलमिलाकर बधाई हो एक स्मार्ट और अच्छी तरह सोच समझकर बनाई गई फिल्म है. कहीं-कहीं ड्रामा थोड़ा ज्यादा लगता है लेकिन ये एक एंटरटेनिंग फिल्म है.
यह भी पढ़ें:
Film Review : पंजाबी ह्यूमर के साथ गंभीर बात करती है सन ऑफ मंजीत सिंह
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
First published: October 18, 2018, 1:18 PM IST