इमार्टिकस (imarticus) सक्सेस स्टोरी :250% ग्रोथ वाली स्किल डेवलपमेंट स्टार्टअप
मार्टिकस (imarticus)आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तेजी से अपने पांव पसार रहा है. भारत के युवाओं में डिग्री हासिल करने के बाद भी नौकरी के लिए जरूरी स्किल सेट की कमी रह जाती है. इमार्टिकस के संस्थापकों ने इस आवश्यकता को समझा और जाना कि मार्केट में financial services sector और analytics, data mining, Artificial intelligence, machine learning जैसी हाई डिमांड स्किल सेट की बहुत ज्यादा कमी है.