Movie Review: 'अंधाधुन' देखने के बाद तबू से डरने लगेंगे आप!

फिल्म में तब्बू का अभिनय प्रभावित करता है.
फिल्म अंधाधुन धीमी रफ्तार से शुरू होती है, लेकिन फिर इसकी कहानी आपको जकड़ लेगी. तबू अपने किरदार में इतनी घातक लगीं हैं कि सामने बैठे दर्शकों को भी उनसे डर लगने लगता है.
फिल्म का अगला किरदार हैं अनिल धवन, बीते जमाने के अभिनेता जो अब रियल एस्टेट का काम करते हैं और अपने से काफी कम उम्र की तब्बू से उन्होंने शादी की हुई है जो खुद भी टीवी की एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है.

आयुष्मान के साथ इस फिल्म में तबू भी हैं
तब्बू इस बेमेल शादी से निकलने के लिए एक जाल बुनती हैं और इस जाल में आयुष्मान और राधिका भी उलझ जाते हैं और इसके बाद शुरू होता है जुर्म से भरी दुनिया का अंधाधुंध खेल जिसमें हत्याएं हैं, बेरहमी है, मानव अंगो की तस्करी है और भी तरह-तरह के धोखे हैं.इनके बीच से खुद को कौन बचा पाता है इसी का फैसला आखिरी तक फिल्म में होता है.
आयुष्मान खुराना ने एक गलत स्थिति में पड़े इंसान के रोल को ठीक से निभाया है, लेकिन फिल्म की असली जान हैं तब्बू और उनकी एक्टिंग. अपने ग्रे शेड के किरदार में वे बहुत ही घातक लगती हैं. सामने बैठे दर्शकों को भी उनसे डर लगने लगता है. बाकी राधिका आप्टे, जाकिर हुसैन और अश्विनी कालसेकर भी अपने-अपने किरदारों में फिट बैठते हैं.
Loading…
फिल्म में म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है. जो फिर से नए तरह का टच लेकर आया है. फिल्म की शूटिंग पुणे में हुई है और सुंदर शहर को सुंदरता से दिखाने का श्रेय के.यू. मोहनन को जाता है. मोहनन आने वाली महाभारत में भी सिनेमैटोग्राफर होंगे.फिल्म अच्छे से लिखी गई है. स्क्रिप्ट कहीं भी दर्शकों को उलझाती नहीं है. श्रीराम राघवन ने डायरेक्टर के तौर पर भी अच्छा किया है. कई बार लोगों के ब्लैंक चेहरे थोड़ा परेशान करते हैं. कई किरदारों को बिल्कुल किनारे लगाकर छोड़ दिया गया है जैसे अनिल की बेटी. फिर भी अंधाधुंध भरपूर मनोरंजक फिल्म है. और इसमें काबिल के ऋतिक रौशन जैसा कोई लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर नहीं है.
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए फ़िल्म रिव्यू से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 5, 2018, 1:46 PM IST