Movie Review: नई बोतल में पुरानी शराब जैसी है सलमान की 'लवयात्री'

फिल्म लवयात्री
विदेश से आई एक लड़की मिशेल से उसे प्यार हो जाता है. वो उसका दिल जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. फिल्म में आयुष और वरीना के अलावा राम कपूर और रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं. रोनित जहां मिशेल के पापा की भूमिका में हैं, वहीं राम कपूर सुश्रुत के अंकल का रोल कर रहे हैं.
फिल्म के पहले हिस्से में वडोदरा में नवरात्रि फेस्टिवल की धूम दिखाई गई है, तो दूसरे हिस्से में फिल्म की पृष्ठभूमि लंदन में शिफ्ट हो जाती है. नरेन भट्ट की स्क्रिप्ट दर्शकों को बांधे रखने में नाकाम साबित होती लगती है. आयुष और वरीना ने पहली फिल्म के अनुसार ठीक काम किया है. राम कपूर हमेशा की तरह ही इंटरटेनिंग साबित हुए हैं. रोनित रॉय इस बार भी एक अलग क्लास को बखूबी निभाते दिखे हैं.

आयुष और वरिना
अभिराज मीनावाला के डायरेक्शन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है बड़े औऱ बेहद खूबसूरत गरबा आयोजन. वैभवी मर्चेंट की कोरियोग्राफी और तनिश्क बागची के म्यूजिक ने भी फिल्म को खूबसूरती दी है. फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है. आने वाले नवरात्रि फेस्टिवल के लिए फिल्म के गरबा सॉन्ग चगोड़ा और ढोलिडा एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकते हैं. फिल्म का सबसे मजबूत हिस्सा म्यूजिक की है. 140 मिनट की इस फिल्म में कुछ नया देखने को नहीं मिलता है. बस अगर आप गुजरात के फेस्टिव मूड में खोना चाहते हैं, तो ये फिल्म देखी जा सकती है.
इस फिल्म की समीक्षा अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Loading…
ये भी पढ़ें
फिल्म रिव्यू- अंधाधुन देखने के बाद आप तबू से डरने लगेंगे
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
First published: October 5, 2018, 5:30 PM IST